रांची, 10 मई। बहुचर्चित 800 करोड़ रुपये के GST घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किए गए मास्टरमाइंड शिवकुमार देवड़ा, उसके बेटे मोहित देवड़ा और सहयोगी अमित गुप्ता को शनिवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। विशेष न्यायाधीश श्याम नंदन तिवारी की अदालत ने सुनवाई के बाद तीनों आरोपितों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इसके बाद सभी को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेजा गया।
ईडी ने तीनों को कोलकाता से शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया है कि ये गिरोह फर्जी कंपनियों के माध्यम से गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ उठा रहा था। शिवकुमार देवड़ा इस घोटाले का सरगना बताया जा रहा है, जबकि उसका बेटा मोहित देवड़ा भी फर्जी बिलिंग और कागजी लेन-देन में शामिल था।
ईडी ने 8 मई को शुरू की गई छापेमारी के दौरान कोलकाता स्थित ठिकानों से अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। इन दस्तावेजों से यह साबित होता है कि आरोपितों ने कई मुखौटा कंपनियों के नाम पर फर्जी GST रजिस्ट्रेशन करवाकर करोड़ों की टैक्स चोरी की है।
इससे पहले ईडी ने अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को जमशेदपुर के जुगसलाई से गिरफ्तार किया था। उसे भी न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा जेल भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने GST घोटाले में झारखंड और कोलकाता के 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी — रांची में 3, जमशेदपुर में 1 और कोलकाता में 5 स्थानों पर। अब तक इस मामले में कुल चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।