पोरबंदर, 14 अप्रैल । गुजरात के पोरबंदर से करीब 190 किलोमीटर दूर समुद्र क्षेत्र में भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) और गुजरात एटीएस (ATS) की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया गया है। ऑपरेशन के दौरान करीब 300 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 1800 करोड़ रुपये है। यह कार्रवाई 12 और 13 अप्रैल की रात को की गई।

इस अभियान के दौरान 14 संदिग्ध क्रू मेंबरों को हिरासत में लिया गया है। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी और तटरक्षक बल ने इस बड़ी कामयाबी की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की।
सूत्रों के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर कोस्ट गार्ड और एटीएस ने अरब सागर में एक संदिग्ध नाव का पीछा कर उसे रोका। यह नाव गुजरात और महाराष्ट्र के समुद्री क्षेत्र के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाई गई थी। फिलहाल, बोट की राष्ट्रीयता और पकड़े गए लोगों की पहचान की पुष्टि नहीं हो सकी है।
अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई समुद्र के जरिए होने वाली अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। मामले की जांच गहराई से जारी है और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।