धर्मशाला, 30 अप्रैल — एचपीसीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आगामी आईपीएल मैचों के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए लगभग 900 पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए जाएंगे। इस दौरान ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए वन-वे सिस्टम लागू किया जाएगा और टैक्सी चालकों को कचहरी चौक पर ही सवारियों को उतारने के निर्देश दिए गए हैं। सुबह 9 से 11 बजे तक कई मार्गों पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कांगड़ा, शालिनी अग्निहोत्री ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि मैचों के दौरान मटौर से चैतडू तक जाने वाला ट्रैफिक वन-वे रहेगा, जबकि लौटने के लिए शिल्ला-चैतडू रोड का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 4 मई को पहले मैच के दिन नीट परीक्षा भी है, इसलिए छात्रों की आवाजाही में कोई बाधा नहीं डाली जाएगी।
एसएसपी ने कहा कि पीजी कॉलेज और अन्य संस्थानों में पार्किंग की अनुमति नहीं होगी, लेकिन वाहनों को बाहर छोड़कर छात्र और दर्शक परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। अनुमान है कि मैच के दौरान 25 से 30 हजार दर्शकों की आवाजाही रहेगी।
धर्मशाला को ट्रैफिक की दृष्टि से आठ सेक्टरों में बांटा गया है, जिनमें गगल से लेकर धर्मकोट और मैक्लोडगंज तक क्षेत्र शामिल हैं। स्टेडियम के चारों ओर सुरक्षा के लिहाज से चार सुरक्षा सेक्टर बनाए गए हैं। मुंबई इंडियंस की टीम धर्मकोट में ठहरेगी, जिसके लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की गई है।
सड़कों के किनारे वाहन पार्किंग पर रोक होगी और बेतरतीब पार्किंग पर कार्रवाई की जाएगी। दर्शकों के लिए शटल बसों की भी व्यवस्था की गई है, जिनके रूट्स स्पष्ट रूप से दर्शाए गए हैं।
स्टेडियम में प्रवेश केवल चेकिंग के बाद ही मिलेगा। दर्शकों को किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री, ज्वलनशील वस्तुएं, आपत्तिजनक स्लोगन या झंडे आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल मोबाइल फोन को जांच के बाद ले जाने की इजाजत होगी।
टीमों की मूवमेंट के समय ट्रैफिक को कुछ देर के लिए रोका जाएगा। शहर में 280 कैमरों से निगरानी की जा रही है और कंट्रोल रूम से स्टेडियम और एसपी कार्यालय से लाइव फीड पर नजर रखी जा रही है। साथ ही, मैचों के दौरान पैराग्लाइडिंग पर भी रोक रहेगी।