प्रयागराज, 06 जून। प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुदावां लोदरा गांव में शुक्रवार को एक 19 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान सोनम के रूप में हुई है, जो मूलतः घूरपुर के नये पुरवा बसवार गांव निवासी सुब्बेलाल की पुत्री थी और अपनी मां शीला के साथ अपने ननिहाल बुदावां गांव में रह रही थी।
परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार सुबह पैसों को लेकर हुए विवाद के चलते पड़ोसी विरेंद्र पटेल और उनकी पत्नी रंजना पटेल ने सोनम के साथ मारपीट की। इस घटना से आहत होकर सोनम ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच की जाएगी।