शिमला, 29 मई। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल थाना क्षेत्र के बमनोल गांव में बुधवार देर रात एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक की पहचान मनोज शर्मा के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला में भर्ती कराया गया है।
पुलिस जानकारी के अनुसार, कराटी गांव निवासी नंद लाल ने किसी निजी विवाद के चलते मनोज शर्मा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में मनोज की गर्दन पर गहरी चोटें आईं। सूचना मिलते ही चौपाल थाना प्रभारी उप निरीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं हेड कांस्टेबल लीला राम और संदीप कुमार ने आरोपी की तलाश में छानबीन शुरू कर दी।
इस बीच, शिमला में मौजूद हेड कांस्टेबल राजेश कुमार को निर्देश दिए गए कि वे IGMC पहुंचकर घायल की स्थिति की निगरानी करें और उसका मेडिकल परीक्षण करवाएं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी नंद लाल की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द पकड़कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।