आगरा, 23 अप्रैल । भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार को अपने परिवार के साथ ताजमहल के दीदार के लिए आगरा पहुंचे। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है। आगरा एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

सुबह 9:15 बजे विशेष राजकीय विमान से पहुंचे उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का मुख्यमंत्री ने पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। वेंस मुख्यमंत्री योगी की मेहमाननवाज़ी से अभिभूत नज़र आए और आभार प्रकट करते हुए सीधे ताजमहल के लिए रवाना हुए।
ताजमहल तक की लगभग 12 किलोमीटर की सड़क को विशेष रूप से सजाया गया। सड़क किनारे खड़े स्कूली बच्चों ने भारत और अमेरिका के झंडे लहराते हुए उपराष्ट्रपति का अभिनंदन किया। पूरे मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया था—रंगोली, सैंड आर्ट और खूबसूरत चौराहों की सजावट ने माहौल को विशेष बना दिया।
स्वागत में बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर लगाए गए, जबकि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां पिछले तीन दिनों से आगरा में तैनात थीं। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के काफिले के मार्ग को जीरो ट्रैफिक जोन घोषित किया गया था।