शोपियां, 14 मई। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़े ऑपरेशन के दौरान तीन लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों को मार गिराया है। 13 मई को ‘ऑपरेशन केलर’ के तहत अंजाम दिए गए इस अभियान में आतंकियों के पास से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। बरामद सामग्री में एके सीरीज़ की राइफलें, ग्रेनेड, भारी मात्रा में कारतूस, बैग और पर्स शामिल हैं।
यह संयुक्त अभियान भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर शोपियां के शोकल केलर जंगल क्षेत्र में चलाया गया। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी, लेकिन सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के स्थानीय कमांडर सहित तीन कट्टर आतंकी ढेर कर दिए गए।
भारतीय सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि ये आतंकी हाल के दिनों में क्षेत्र में हुई आतंकी गतिविधियों में सीधे तौर पर शामिल थे। सेना ने ऑपरेशन की सफलता का श्रेय सुरक्षा एजेंसियों और बलों के बीच शानदार समन्वय को दिया है। सेना ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ उसका अभियान पूरी दृढ़ता से जारी रहेगा, और शांति को बाधित करने वाले हर प्रयास का करारा जवाब दिया जाएगा।
इस मुठभेड़ के बाद पहलगाम हमले के बाद जारी की गई आतंकियों की 14-सदस्यीय सूची में से तीन को ढेर कर दिया गया है। अब इस सूची में 11 आतंकवादी शेष बचे हैं, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है। बचे हुए आतंकियों में तीन हिज्बुल मुजाहिदीन से, पांच लश्कर-ए-तैयबा से और तीन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं।
सूत्रों के अनुसार, इन आतंकियों में प्रमुख नाम शामिल हैं:
- हिज्बुल मुजाहिदीन का ए प्लस कैटेगरी का चीफ ऑपरेशनल कमांडर जुबैर अहमद वानी उर्फ अबू उबैदा
- लश्कर-ए-तैयबा का ए प्लस कैटेगरी का डिस्ट्रिक्ट कमांडर आदिल रहमान (सोपोर)
- जैश-ए-मोहम्मद का सी कैटेगरी कमांडर आसिफ अहमद (अवंतीपोरा)
सुरक्षा बलों ने साफ कर दिया है कि ये आतंकवादी जल्द ही अपने अंजाम तक पहुंचाए जाएंगे।