नई दिल्ली, 02 मई — दिल्ली के द्वारका जिले में गुरुवार सुबह तेज बारिश और आंधी के चलते एक पेड़ मकान पर गिर गया, जिससे घर ढह गया और उसमें सो रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 26 वर्षीय महिला और उनके तीन बच्चे शामिल हैं।

घटना द्वारका जिले के जाफरपुर कलां स्थित खड़खड़ी नहर गांव की है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मलबे से शवों को बाहर निकाला।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, तेज हवा के कारण एक नीम का पेड़ खेत में बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर गिर गया। पेड़ की चपेट में आकर कमरा पूरी तरह से ढह गया, और अंदर सो रहा परिवार मलबे में दब गया। मृतकों की पहचान ज्योति और उनके तीन बेटों—आर्यन, ऋषभ और प्रियांश—के रूप में हुई है। इस हादसे में महिला के पति अजय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह 5:25 बजे कंट्रोल रूम को मकान ढहने की सूचना मिली थी। तुरंत कई रेस्क्यू टीमों को मौके पर भेजा गया। मलबे से पांच लोगों को बाहर निकाला गया और नजदीकी आरटीआर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया, जबकि पांचवें व्यक्ति का इलाज जारी है।
गर्ग के अनुसार, सुबह 5 बजे से 9 बजे के बीच दिल्ली में तेज आंधी-तूफान के चलते पेड़ और मकान गिरने की 98 से अधिक कॉल्स मिलीं। दमकल विभाग की टीमें सभी स्थानों पर रवाना की गईं।