वाराणसी, 07 जून। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र स्थित मीर घाट पर शनिवार को एक युवक गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में डूब गया। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक का पैर फिसल गया और वह बैरिकेटिंग पार जाकर नहा रहा था। हादसे के बाद उसके साथियों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ, जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान सुमित अवस्थी (24) पुत्र सुधीर अवस्थी के रूप में हुई, जो सीतापुर के सिधौली का रहने वाला था और लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में रहकर एक दुकान में काम करता था।
सुमित अपने तीन दोस्तों के साथ वाराणसी दर्शन के लिए आया था और सुबह मीर घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुमित घाट पर लगी डीप बैरिकेडिंग के पार चला गया था। यदि वह बैरिकेटिंग के भीतर नहाता, तो शायद यह दर्दनाक घटना नहीं होती।
दशाश्वमेध चौकी प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया कि मृतक के पिता और भाई को सूचित कर दिया गया है और वे वाराणसी रवाना हो गए हैं।