बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है और इसे 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का एक तरह का आध्यात्मिक उत्तराधिकारी कहा जा रहा है।
इसी बीच, आमिर की चर्चित फिल्म ‘पीके’ के सीक्वल को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे। अब एक इंटरव्यू में आमिर ने इस पर विराम लगाते हुए ‘पीके 2’ को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया है।
आमिर खान ने स्पष्ट शब्दों में कहा,
“नहीं, पीके 2 नहीं बन रही है। मुझे नहीं पता ये खबर कहां से आई, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है। राजू (राजकुमार हिरानी) और मैं ‘पीके-2’ की बजाय दादासाहेब फाल्के की बायोपिक पर काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू होगी।”
इस बयान के साथ उन्होंने न केवल सभी अफवाहों को खत्म किया बल्कि यह भी साफ किया कि वह अगली बार दर्शकों के सामने एक प्रेरणादायक और ऐतिहासिक किरदार के रूप में लौटेंगे।
आमिर खान और राजकुमार हिरानी की जोड़ी एक बार फिर एक बेहद खास और संवेदनशील विषय पर साथ आ रही है। ‘सितारे ज़मीन पर’ के बाद अब वे भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहब फाल्के की जिंदगी पर आधारित बायोपिक लेकर आएंगे।
यह फिल्म दादा साहब फाल्के के संघर्ष, जुनून और स्वतंत्रता संग्राम के दौर में भारतीय सिनेमा को आकार देने की यात्रा को दर्शाएगी। फिल्म की शूटिंग वर्ष के अंत में शुरू होने की उम्मीद है।
यह प्रोजेक्ट इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद आमिर खान ने अभिनय से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी। अब वे इस बायोपिक के ज़रिए सिनेमा में दमदार वापसी करने जा रहे हैं। फ़िल्म इंडस्ट्री में इस फिल्म को लेकर पहले से ही खासा उत्साह है।