आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की स्क्रीनिंग हाल ही में आयोजित की गई, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए। खास बात यह रही कि स्क्रीनिंग में सलमान खान और शाहरुख खान भी आमिर का साथ देने पहुंचे। तीनों की दोस्ती और बॉन्डिंग कैमरे में साफ दिखाई दी।
स्क्रीनिंग के दौरान आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ नज़र आए। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामे मीडिया के सामने पोज़ दिए। गौरी ने ग्रीन साड़ी पहनी थी और बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि आमिर व्हाइट आउटफिट में दिखे। आमिर के बेटे आज़ाद भी इस मौके पर मौजूद थे और तीनों ने साथ में कैमरे के सामने पोज़ किए।
बता दें कि आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन पर पहली बार गौरी को ऑफिशियली सभी से मिलवाया था। 46 वर्षीय गौरी को वे पिछले दो सालों से डेट कर रहे हैं। खास बात यह रही कि इस बार आमिर अपनी एक्स वाइव्स के साथ नहीं, बल्कि गौरी के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे।
इस स्क्रीनिंग में शाहरुख़ ने फिल्म के बच्चों के साथ मस्ती की, वहीं सलमान खान पैपराज़ी से हंसी-मज़ाक करते नजर आए। इस खास मौके पर रेखा, विक्की कौशल, जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख, फराह खान, तमन्ना भाटिया और हिमेश रेशमिया जैसी हस्तियां भी मौजूद थीं।
फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ आज से सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।