अभिषेक बच्चन इन दिनों ‘हाउसफुल-5’ में अपने कॉमिक अवतार को लेकर चर्चा में हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग को खूब सराहा जा रहा है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी बीच अभिषेक ने अपनी अगली फिल्म ‘कालीधर लापता’ का ऐलान कर दिया है, जिसकी रिलीज़ डेट भी सामने आ गई है।
‘कालीधर लापता’ का डिजिटल प्रीमियर 4 जुलाई से ZEE5 पर होगा। फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें अभिषेक बच्चन एक अलग ही अंदाज़ में पेड़ की टहनी पर बैठे नजर आ रहे हैं।
फिल्म की घोषणा करते हुए अभिषेक ने लिखा,
“चर्चाओं पर अब फुल स्टॉप। कभी-कभी, खो जाना कोई गड़बड़ नहीं होती, बल्कि वहीं से असली कहानी शुरू होती है – एक ऐसी जर्नी जो सपनों, मोड़ों और यादों से भरी होती है।”
इस फिल्म का निर्देशन मधुमिता ने किया है और यह एक इमोशनल ड्रामा है, जिसमें आत्म-खोज और जिंदगी की राहों पर निकलने वाले सफर को केंद्र में रखा गया है।
हाल ही में अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था:
“मैं एक बार लापता होना चाहता हूं। भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं। जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए। अब जरा सा वक्त अपने लिए चाहता हूं।”
इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी और कई लोगों ने इसे उनकी निजी जिंदगी से जोड़कर देखा, खासकर ऐश्वर्या राय के साथ रिश्तों को लेकर।
हालांकि, अब स्पष्ट हो गया है कि यह डायलॉग फिल्म ‘कालीधर लापता’ का हिस्सा है और इसका कोई निजी विवाद से संबंध नहीं है। फिल्म में अभिषेक एक ऐसे शख्स की भूमिका निभा रहे हैं, जो जिंदगी की उलझनों से बाहर निकल कर खुद की तलाश में निकल पड़ता है।