नई दिल्ली, 07 जून। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे वृद्धि देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, भारत में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 5,755 हो गई है।
बीते 24 घंटों में कुल 391 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले केरल से दर्ज किए गए हैं, जहां 127 नए केस पाए गए हैं और 1,806 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
केरल के बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली उन राज्यों में शामिल हैं जहां एक्टिव केस सबसे ज्यादा हैं।
इसी अवधि में चार मरीजों की मौत हुई है। ये मौतें केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में दर्ज की गई हैं।
अब तक कुल 5,484 संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राज्यों को सतर्कता बढ़ाने की सलाह दी गई है।