फरीदाबाद, 12 मई। शहर के बीपीटीपी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मानसिक रूप से परेशान एक महिला ने कथित तौर पर तांत्रिक के कहने पर अपने दो साल के बेटे को आगरा नहर में फेंक दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने महिला को इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम बच्चे की तलाश में जुटी हुई है।
बीपीटीपी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि रविवार देर रात सूचना मिलने पर वे घटनास्थल पर पहुंचे। वहां भारी भीड़ जमा थी और एक महिला को लोगों ने घेर रखा था। प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि उसने आरोपी महिला को बीपीटीपी पुल के पास अपने बच्चे को नहर में फेंकते हुए देखा।
महिला की पहचान मेघा लुकरा, निवासी सैनिक कॉलोनी, के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पति कपिल से संपर्क किया, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। कपिल ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं — 14 वर्षीय बेटी मानिया और दो वर्षीय बेटा तन्मय। उन्होंने बताया कि मेघा मानसिक रूप से अस्थिर है और किसी तांत्रिक के प्रभाव में है। वह अक्सर तन्मय को “जिन्न का बच्चा” कहती थी और आशंका है कि तांत्रिक के उकसावे पर ही उसने यह भयावह कदम उठाया।
थाना प्रभारी के अनुसार, महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। वहीं, बच्चे की तलाश में पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।