अंकारा (तुर्किये), 08 मई।
भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के बाद पाकिस्तान की संघीय सरकार में हलचल मच गई है। इसी के एक दिन बाद, पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार असीम मलिक और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच फोन पर बातचीत हुई है। यह दावा पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने तुर्किये के समाचार चैनल टीआरटी वर्ल्ड को दिए एक साक्षात्कार में किया।
डार ने बताया कि यह बातचीत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच पहला आधिकारिक संपर्क था। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। हालांकि भारत सरकार की ओर से इस कथित बातचीत को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
टीआरटी वर्ल्ड के अनुसार, डार ने इस बातचीत के विस्तृत विवरण साझा नहीं किए, लेकिन चैनल ने कहा कि इस वार्ता को दोनों परमाणु सशस्त्र पड़ोसी देशों के बीच संभावित सैन्य टकराव को टालने और तनाव को कम करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
इंटरव्यू में डार ने यह भी बताया कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद सबसे पहले तुर्किये ने पाकिस्तान से संपर्क किया। उन्होंने कहा, “रात करीब एक बजे मुझे सबसे पहला फोन तुर्किये के विदेश मंत्री का आया। इसके बाद तुर्किये के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की।”
डार के अनुसार, भारत के हमलों के बाद व्यक्तिगत रूप से और पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के माध्यम से संपर्क करने वाले पहले राजनयिकों में इस्लामाबाद स्थित तुर्की के राजदूत भी शामिल थे। उन्होंने इसे दोनों देशों के बीच मजबूत भाईचारे और दोस्ती का प्रतीक बताया।