वाशिंगटन, 29 मई। लंबे समय से ट्रंप प्रशासन की कुछ नीतियों से असहमति जताते आ रहे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अब खुद को आधिकारिक रूप से सरकार से अलग कर लिया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि वह वाशिंगटन छोड़ रहे हैं और अब पूरी तरह अपने कारोबार पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
गौरतलब है कि ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद जनवरी में ‘सरकारी दक्षता विभाग’ का गठन किया गया था और इसकी जिम्मेदारी एलन मस्क को सौंपी गई थी। इस विभाग का उद्देश्य सरकारी खर्चों में कटौती करना था। मस्क ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनका विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में निर्धारित कार्यकाल अब समाप्त हो रहा है।
“मैं राष्ट्रपति ट्रंप को इस अवसर के लिए धन्यवाद देता हूं। हालांकि कुछ बाधाएं रहीं, लेकिन यह मिशन भविष्य की सरकारों में एक आदर्श बन सकता है।”
माना जा रहा है कि मस्क कुछ नीतियों और संघीय व्यवस्था से आए निराशाजनक अनुभवों के चलते यह फैसला ले चुके थे। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने संघीय नौकरशाही की धीमी कार्यप्रणाली और अंदरूनी राजनीति से निराश होकर यह कदम उठाया है।
हाल ही में उन्होंने ट्रंप के घरेलू नीतियों और टैक्स कानूनों की भी आलोचना की थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक अमेरिकी कंपनी ने ट्रंप की राजनीतिक रणनीति में 100 मिलियन डॉलर का वादा तो किया, लेकिन अब तक राशि नहीं दी गई।
हालांकि व्हाइट हाउस के सूत्रों का कहना है कि मस्क और ट्रंप के बीच संबंध अभी भी ‘ठीक-ठाक’ हैं, लेकिन दोनों के बीच दूरी स्पष्ट रूप से दिखने लगी है।
राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान मस्क ने ट्रंप की खुलकर समर्थन किया था और 250 मिलियन डॉलर का योगदान भी दिया था। लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि उनका पूरा ध्यान टेस्ला, स्पेसएक्स और अन्य निजी परियोजनाओं पर रहेगा।