बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान एक बार फिर अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं। बीते कुछ दिनों से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान गर्भवती हैं। हाल ही में दोनों को मुंबई की एक क्लिनिक के बाहर साथ देखा गया, जिसके बाद से इस तरह की अफवाहों ने फिर से जोर पकड़ लिया है।

बताया जा रहा है कि शूरा इस दौरान ढीली-ढाली ओवरसाइज़ टी-शर्ट में नजर आईं और कैमरों से बचती हुई अरबाज के पीछे चलती दिखीं। गौरतलब है कि इससे पहले ईद के मौके पर भी उन्होंने मीडिया के सामने पोज़ देने से इनकार कर दिया था, जिससे इन अटकलों को और हवा मिली।
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह क्लिनिक कोई मैटरनिटी सेंटर नहीं बल्कि एक जनरल वुमन क्लिनिक थी। ऐसे में यह कहना जल्दबाज़ी होगा कि शूरा वाकई प्रेग्नेंट हैं या नहीं। फिलहाल, अरबाज और शूरा ने इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है और किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बता दें कि मलाइका अराेड़ा से तलाक के बाद अरबाज खान ने 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की थी। मलाइका से अरबाज को एक बेटा अरहान है। अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अरबाज शायद एक बार फिर पितृत्व की ओर बढ़ रहे हैं।