शिमला, 14 जून। राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र में एक निजी होटल में चचेरे भाई की हत्या कर फरार हुआ आरोपी अर्जुन शर्मा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। यह गिरफ्तारी हरियाणा के पंचकूला में की गई, जहां वह अपने पिता के साथ सब्ज़ी का कारोबार करता था।
यह मामला भारतीय न्याय संहिता (धारा 103 बीएनएस) के तहत दर्ज किया गया था। हत्या के बाद से फरार चल रहे अर्जुन शर्मा को शिमला पुलिस की विशेष टीमों ने तकनीकी निगरानी, कॉल रिकॉर्ड्स और खुफिया सूचना के माध्यम से ट्रेस कर हरियाणा पुलिस के सहयोग से पंचकूला के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया।
शिमला पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें बनाई गई थीं। गिरफ्तारी के बाद अर्जुन को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि हत्या की वजह और पूर्व नियोजन की जानकारी ली जा सके।
होटल में हुआ था सनसनीखेज कत्ल
यह हत्या 11 जून की रात की है, जब अर्जुन शर्मा और उसका चचेरा भाई आकाश शर्मा, जो लॉ की पढ़ाई कर रहा था, शिमला के ढली सुरंग के पास स्थित होटल ग्रैंड मैजेस्टिक में ठहरे थे। दोनों ने रात 8:22 बजे होटल में चेक-इन किया था।
13 जून की सुबह होटल के रिसेप्शन पर एक अनजान कॉल आया, जिसमें बताया गया कि अर्जुन ने अपने परिजनों को फोन पर यह स्वीकार किया है कि उसने आकाश की हत्या कर दी है और कमरे की जांच की जाए।
होटल स्टाफ ने मास्टर चाबी से दरवाजा खोला, तो अंदर आकाश शर्मा का खून से सना शव पलंग पर पड़ा था। उसकी गर्दन कटी हुई थी और सिर पर भी गहरे घाव थे। कमरे से टूटी बीयर की बोतल, खून के धब्बे, कपड़े, मोबाइल फोन सहित अन्य अहम सबूत बरामद किए गए।
झगड़े के बाद दी दर्दनाक मौत
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े के दौरान अर्जुन ने पहले बीयर की बोतल से आकाश के सिर पर हमला किया और फिर उसकी गर्दन काट दी। इसके बाद वह मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया था।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।