भोपाल, 15 अप्रैल — मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव के एक हालिया बयान को लेकर सोमवार को भोपाल के टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा रामदेव ने अपने उत्पादों के प्रचार के दौरान एक लोकप्रिय शरबत ब्रांड पर टिप्पणी करते हुए ऐसी बात कही जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

दिग्विजय सिंह का कहना है कि बाबा रामदेव ने कथित रूप से कहा था कि उक्त ब्रांड का शरबत खरीदने से देश में मदरसे बनेंगे। इस बयान को आपत्तिजनक बताते हुए उन्होंने इसे समाज में धार्मिक विभाजन बढ़ाने वाला बताया।
उन्होंने पुलिस से इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो वे न्यायालय का रुख करेंगे।
अतिरिक्त डीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है और पुलिस बयान और साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।