नई दिल्ली, 14 अप्रैल — भारतीय तटरक्षक बल (ICG) और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने मिलकर समुद्र में एक बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया है। पोरबंदर तट से लगभग 190 किलोमीटर दूर अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास से 1,800 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है। इस ऑपरेशन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की नशा-मुक्ति मुहिम में एक अहम सफलता करार दिया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “मोदी सरकार नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में 1800 करोड़ रुपये मूल्य की 300 किलोग्राम मादक पदार्थों की बरामदगी इसी दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। यह ऑपरेशन मोदी सरकार के समग्र दृष्टिकोण की सफलता का प्रतीक है। मैं इस अद्भुत कार्य के लिए गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल को बधाई देता हूं।”
रातभर चला ऑपरेशन, संदिग्ध नाव ने की ड्रग्स फेंकने की कोशिश
आईसीजी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गुजरात एटीएस को मिली खुफिया सूचना पर 12-13 अप्रैल की रात एक बड़ा अभियान चलाया गया। पश्चिमी तटरक्षक क्षेत्र से एक गश्ती जहाज ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास एक संदिग्ध नाव को रोका। तटरक्षक जहाज को देखकर नाव पर सवार लोग मादक पदार्थों को समुद्र में फेंककर भागने की कोशिश करने लगे।
हालांकि, आईसीजी के सतर्क जवानों ने समुद्र में फेंकी गई खेप को बरामद कर लिया। अनुमान है कि यह प्रतिबंधित पदार्थ मेथमफेटामाइन हो सकता है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1,800 करोड़ रुपये है। बरामद की गई खेप को पोरबंदर लाया गया है और इसे जांच के लिए गुजरात एटीएस को सौंप दिया गया है।