चंडीगढ़, 08 मई । पंजाब के सीमावर्ती जिले गुरदासपुर में सुरक्षा कारणों से अगले आदेश तक हर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट लागू रहेगा। इस संबंध में आदेश जिला उपायुक्त द्वारा गुरुवार को जारी किए गए।

गौरतलब है कि गुरदासपुर जिला भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है। यहां पहले भी आतंकी हमलों और घुसपैठ की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में हुई भारत-पाक एयर स्ट्राइक के मद्देनज़र यह एहतियाती कदम उठाया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ब्लैकआउट की अवधि के दौरान आम नागरिकों की किसी भी प्रकार की बाहरी गतिविधि पर रोक रहेगी। पुलिस को सड़कों पर गश्त के निर्देश दिए गए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें।
हालाँकि, यह आदेश जिले की जेलों और अस्पतालों पर लागू नहीं होंगे। इसके बावजूद, जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक न्यूनतम रोशनी का ही उपयोग करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार की रोशनी बाहर न दिखाई दे। इसके लिए खिड़कियों पर पर्दे लगाए जाएं और रोशनी को आंतरिक रूप से सीमित किया जाए।