मुंबई, 2 मार्च 2025: मनराज प्रतिष्ठान ने विश्व हिंदू परिषद माटुंगा जिला सेवा आयाम के सहयोग से अपना 393वां निःशुल्क चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया। यह शिविर ज़रूरतमंद नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित किया गया, जिसमें कुल 282 मरीजों की जांच की गई।
शिविर की मुख्य सेवाएं:

✅ थायरॉइड जांच: 30 मरीज
✅ शुगर जांच: 29 मरीज
✅ निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवाइयाँ
सहयोग एवं योगदान:
इस सफल आयोजन में निम्नलिखित व्यक्तियों एवं टीमों का महत्वपूर्ण योगदान रहा:
🔹 अनिल आंगलदिवटे
🔹 डॉ. संस्कृति पानसरे
🔹 आयशा खान
🔹 हर्केश पांडे
🔹 रमेश कनौजिया एवं उनकी टीम
मनोज नाथानी ने व्यक्त की कृतज्ञता:
मनराज प्रतिष्ठान के ट्रस्टी मनोज नाथानी ने शिविर में सहयोग देने वाले सभी डॉक्टरों, स्वयंसेवकों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाना है। इस मिशन में विश्व हिंदू परिषद माटुंगा जिला सेवा आयाम का सहयोग अमूल्य रहा। आशा है कि भविष्य में भी हम इसी प्रकार स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी पहल जारी रखेंगे।”
यह चिकित्सा शिविर समाज सेवा के प्रति मनराज प्रतिष्ठान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो निरंतर गरीब एवं वंचित वर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत है।
(हर-हर महादेव! समाज सेवा ही सच्ची सेवा है!)