नीना गुप्ता की नई फिल्म ‘आचारी बा’ का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है, जिसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में नीना गुप्ता के साथ कबीर बेदी, वत्सल सेठ, मानसी राछ और वंदना पाठक मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 14 मार्च, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

‘आचारी बा’ का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। लोग नीना गुप्ता की शानदार अदाकारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। निर्माताओं ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ‘बा की रेसिपी: सपने, हिम्मत और ढेर सारा मसाला।’
‘आचारी बा’ के अलावा, नीना गुप्ता जल्द ही फिल्म ‘वध 2’ में भी नजर आएंगी। यह 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘वध’ का सीक्वल है, जिसमें संजय मिश्रा भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन जसपाल सिंह संधू और राजीव बर्णवाल कर रहे हैं। इसकी कहानी भी इन्हीं दोनों ने लिखी है।
पहली फिल्म ‘वध’ की कहानी एक मासूम जोड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हालात के चलते एक ऐसा अपराध करने को मजबूर हो जाती है, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। अब ‘वध 2’ में कहानी किस मोड़ पर जाएगी, यह देखने लायक होगा।