जोधपुर, 6 जून।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के सेक्टर 14 में गुरुवार रात एक ज्यूस की दुकान के पास दो युवकों ने अपने बहनोई और उसके चचेरे भाई पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल बहनोई नुमान की रात करीब एक बजे इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि चचेरा भाई रफीक अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
हमले के बाद आरोपित फिरोज और समीर, जो मृतक के साले हैं, मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल इलाके की नाकाबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। शुक्रवार सुबह नुमान के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया और फिर परिजनों को सौंपा गया।
घायल रफीक के बयान के आधार पर देर रात केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगातार दबिश दे रही हैं।