शिमला, 14 जून। हिमाचल प्रदेश के ठियोग क्षेत्र में ऑनलाइन सेकंड हैंड कार खरीद के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति से करीब 5.90 लाख रुपये हड़प लिए गए। ठियोग पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव महसू, डाकघर मोहरी, तहसील ठियोग निवासी शिव लाल पुत्र मानी राम ने ठियोग अदालत के आदेश पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रवीण कुमार, निवासी पालमपुर, जिला कांगड़ा के एसबीआई बैंक खाते में 5,90,609 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे, एक सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए।
शिव लाल के अनुसार, भुगतान के बाद भी आरोपी ने उन्हें कार नहीं भेजी और पूरे पैसे हड़प लिए। मामला पूरी तरह से इंटरनेट और बैंक ट्रांजेक्शन के माध्यम से हुआ था।
अदालत के निर्देश के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की और आरोपी के बैंक लेनदेन व लोकेशन की जांच कर रही है। जल्द ही उसे हिरासत में लेने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस विभाग ने जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन खरीदारी करते समय विशेष सावधानी बरतें। किसी अंजान व्यक्ति के बैंक खाते में रकम भेजने से पहले उसके पहचान पत्र, वाहन दस्तावेज और विश्वसनीयता की पुष्टि अवश्य करें।