रायपुर, 24 अप्रैल — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में छत्तीसगढ़ के व्यवसायी श्री दिनेश मिरानिया की दुखद मृत्यु के बाद आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने उनके अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री साय ने अर्थी को कंधा दिया और मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री साय ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना जताई और भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, “यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और कायरतापूर्ण हमला है, जिसमें हमने प्रदेश का एक होनहार बेटा खो दिया है। यह क्षति पूरे छत्तीसगढ़ के लिए पीड़ादायक है।”
उन्होंने आगे कहा कि सरकार स्वर्गीय मिरानिया की स्मृति को सहेजने हेतु किसी सार्वजनिक स्थल — जैसे सड़क या चौक — का नामकरण उनके नाम पर करेगी।
मुख्यमंत्री साय ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, “धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति की बहाली और पर्यटन के विस्तार से घाटी में विकास की गति तेज हुई थी। इस हमले के जरिए आतंकियों ने न केवल निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया, बल्कि देश की स्थिरता को चुनौती देने की कोशिश की है। पूरा देश इस कायरता का मुंहतोड़ जवाब देगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का करारा जवाब देने के लिए देश एकजुट है और इस कृत्य के लिए दोषियों को अंजाम भुगतना पड़ेगा।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू, विधायक श्रीमती किरण देव, विधायक श्री राजेश मूणत, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में आमजन भी अंतिम विदाई में शामिल हुए।