विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश), 30 अप्रैल — आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने विशाखापट्टनम स्थित प्रसिद्ध सिम्हाचलम मंदिर (श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर) में चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान हुए दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में अब तक आठ श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है जबकि चार लोग घायल हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये और घायलों को 3 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
सिम्हाचलम पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर को सिम्हाद्री अप्पन्ना स्वामी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान भगवान के वार्षिक निर्वाण दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु एकत्र होते हैं, जब भगवान को चंदन से ढकने से पहले केवल एक दिन के लिए सजावट रहित रूप में दर्शन दिया जाता है।
यह हादसा मंगलवार देर रात उस समय हुआ जब भक्त भारी बारिश के बीच लंबी कतारों में खड़े होकर दर्शन का इंतजार कर रहे थे। सिंहगिरी बस स्टैंड से ऊपर की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास मंदिर की एक दीवार अचानक ढह गई। उस समय लोग 300 रुपये की विशेष दर्शन व्यवस्था के तहत कतार में खड़े थे। हादसा तड़के करीब 3 बजे हुआ, जब भीड़ के पास सुरक्षित निकलने का कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं था।
वर्तमान में विशाखापट्टनम के कलेक्टर हरेनधीर प्रसाद और पुलिस आयुक्त शंखब्रत शरण घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।