अररिया, 27 मई। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 56वीं बटालियन (जोगबनी बीओपी) ने जोगबनी थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अमौना गांव से एक युवक को प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप, नशीली दवाएं, और भारतीय व नेपाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पिलर संख्या 179/2 के पास भारतीय सीमा क्षेत्र में की गई। एसएसबी निरीक्षक सुशील कुमार उपाध्याय और जोगबनी पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 29 वर्षीय उमर फारुख (पिता – मोहम्मद हासिम) को पकड़ा। उसके पास से 1,454 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप, 4,200 नाइट्राजेपम टेबलेट (10mg), ₹17,000 भारतीय करेंसी और ₹8,965 नेपाली करेंसी बरामद की गई।
पूछताछ के बाद तस्कर उमर फारुख को जोगबनी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस और एसएसबी की सतर्कता का नतीजा है।