बीकानेर, 7 मई (हि.स.) — राजस्थान के बीकानेर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को मथुरा मार्केट स्थित एक ज्वेलरी शॉप में एलपीजी सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि दुकान का सामान सड़क तक बिखर गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ अन्य के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। कोतवाली पुलिस द्वारा शुरू किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस बिल्डिंग में विस्फोट हुआ, उसमें कई छोटी-छोटी ज्वेलरी की दुकानें हैं जहां सोने-चांदी के गहने बनाए जाते हैं। इन दुकानों में एलपीजी सिलेंडर का उपयोग आम है। हादसे के समय कई मजदूर बेसमेंट में काम कर रहे थे।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह बिल्डिंग अवैध रूप से बनाई गई थी। इसमें दो फ्लोर का बेसमेंट है जहां न तो पर्याप्त सुरक्षा उपाय थे और न ही आपातकालीन निकासी की व्यवस्था। बड़ी संख्या में मजदूर संकरी जगह में काम कर रहे थे, जो हादसे का एक बड़ा कारण माना जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर और नगर निगम के उपायुक्त यशपाल आहूजा मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। आहूजा ने बताया कि हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें असलम और सचिन सोनी की पहचान हुई है। सभी मृतक ज्वेलरी के काम से जुड़े थे।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास की इमारतों को एहतियातन खाली करा दिया गया है। फिलहाल विस्फोट के कारणों की जांच जारी है।