मुरादाबाद, 05 मई।
जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। उत्तराखंड के काशीपुर डिपो की अनुबंधित बस तेज रफ्तार में ईंटों से लदी खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने जानकारी दी कि अनुबंधित बस दिल्ली से रामनगर की ओर जा रही थी। यह हादसा ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद हाईवे पर गांव फौलादपुर के पास हुआ, जहां बस खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
हादसे में ठाकुरद्वारा के गांव वोवदवाला निवासी बस चालक महफूज आलम (25) की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसपी देहात ने बताया कि मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।