टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में उनकी लिवर सर्जरी हुई थी और अब वह 11 दिन के अस्पताल प्रवास के बाद घर लौट आई हैं। इस मुश्किल समय में उनके पति शोएब इब्राहिम ने लगातार फैंस को उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी देते हुए उम्मीद बनाए रखी।
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, दीपिका ने एक इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा,
“पिछले 11 दिन बहुत मुश्किल भरे रहे। दर्द भी था, लेकिन कोकिलाबेन अस्पताल की टीम ने पूरे दिल से मेरा ख्याल रखा। ट्यूमर से राहत मिल चुकी है, लेकिन यह तो बस शुरुआत है। आगे भी कई चरण बाकी हैं, लेकिन मुझे भरोसा है कि मैं इस जंग को जीतूंगी।”
दीपिका ने आगे लिखा,
“मेरी सबसे बड़ी ताकत आप सभी की दुआएं, प्यार और आशीर्वाद हैं। इस कठिन समय में आपने जो स्नेह दिया, उसने मुझे संबल दिया। दिल से शुक्रिया।”
शोएब इब्राहिम ने भी अपने ब्लॉग के जरिए दीपिका की घर वापसी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सर्जरी का मुख्य चरण सफल रहा है और दीपिका अब रिकवरी की प्रक्रिया में हैं। शोएब ने भावुक होकर कहा,
“ट्यूमर खतरनाक था, इसलिए आगे की देखरेख भी उतनी ही जरूरी है। अभी तो यह एक पड़ाव था, पूरा सफर अभी बाकी है।”
दीपिका और शोएब की इस मुश्किल घड़ी में फैंस और इंडस्ट्री के लोगों से उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है।