नई दिल्ली, 14 अप्रैल , पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 13,500 करोड़ रुपये के कथित ऋण घोटाले में वांछित भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, 65 वर्षीय चोकसी को शनिवार को एंटवर्प से हिरासत में लिया गया, हालांकि अभी तक भारतीय अथवा बेल्जियम सरकार की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पिछले महीने यह जानकारी सामने आई थी कि चोकसी बेल्जियम में छिपा हुआ है। बेल्जियम सरकार के प्रवक्ता डेविड जॉर्डन्स ने तब कहा था कि उनकी सरकार मेहुल चोकसी की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है। बताया जा रहा है कि भारत सरकार की प्रत्यर्पण की अपील पर ही यह कार्रवाई की गई है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बेल्जियम प्रशासन से अनुरोध किया था कि चोकसी के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएं। चोकसी फिलहाल स्थानीय जेल में बंद है और भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
गौरतलब है कि मेहुल चोकसी एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ले चुका है और इलाज के बहाने वहां से बाहर गया था। वह अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ एंटवर्प में रह रहा था। इस मामले में उसका भतीजा नीरव मोदी भी सह-आरोपी है, जिसकी लंदन से भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पहले से चल रही है।