मुंबई, 16 मई।
बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता बोनी कपूर इन दिनों अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘नो एंट्री-2’ को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ जैसे युवा सितारों को कास्ट किया गया था। लेकिन हाल ही में दिलजीत दोसांझ के इस प्रोजेक्ट से हटने की खबर ने फैंस को चौंका दिया।
अटकलें थीं कि दिलजीत ने रचनात्मक मतभेदों (क्रिएटिव डिफरेंसेस) के चलते फिल्म से किनारा किया है। लेकिन इन अफवाहों पर अब बोनी कपूर ने खुद सफाई दी है।
मीडिया से बातचीत में बोनी कपूर ने कहा,
“दिलजीत के साथ कोई क्रिएटिव मतभेद नहीं हैं। सिर्फ डेट्स को लेकर कुछ समस्याएं हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि इसे मैनेज कर सकें।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि दिलजीत का फिल्म छोड़ने का कारण केवल तारीखों की असहमति है, न कि किसी तरह का व्यक्तिगत या रचनात्मक मतभेद।
बता दें कि ‘नो एंट्री’ का पहला भाग 2005 में रिलीज हुआ था, जिसमें सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
अब जब इसके सीक्वल को लेकर चर्चाएं तेज हैं, तो दिलजीत के हटने की खबर से फैंस जरूर निराश हुए हैं, लेकिन बोनी कपूर के बयान से स्थिति कुछ हद तक स्पष्ट हो गई है।