मीरजापुर, 11 जून।
मीरजापुर में दहेज हत्या के एक गंभीर मामले में पुलिस ने मृतका के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 6 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में 23 वर्षीय विवाहिता वत्सला की जलकर मौत से जुड़ा है।
पुलिस के अनुसार, वत्सला की शादी 10 फरवरी 2025 को वैदिक रीति-रिवाज से अमन सिंह से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग करते हुए उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
हत्या के बाद वत्सला के पिता सूरज वर्मा ने कोतवाली शहर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। एसएसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पाठक की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वासलीगंज से आरोपी पति अमन सिंह और ससुर अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की जांच अभी जारी है। अगर आगे अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आती है, तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।