रांची, 08 मई । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को जीएसटी घोटाले के मामले में झारखंड और पश्चिम बंगाल में कुल नौ स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत की गई है, जो झारखंड में इस तरह की पहली कार्रवाई मानी जा रही है।

ईडी सूत्रों के अनुसार, रांची में तीन, जमशेदपुर में एक और कोलकाता में पांच स्थानों पर यह छापेमारी की गई। इस दौरान एजेंसी ने व्यापारियों शिवकुमार देवरा, सुमित गुप्ता और अमित गुप्ता को जांच के दायरे में लिया है।
इन व्यापारियों पर 14,325 करोड़ रुपये के फर्जी बिल तैयार करने और लगभग 800 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में शामिल होने का आरोप है। बताया गया है कि इन व्यापारियों ने झूठे दस्तावेजों के आधार पर फर्जी व्यापारिक प्रतिष्ठान खड़े किए, इनसे इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का अनुचित लाभ उठाया और फिर अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया।
सूत्रों का कहना है कि इस घोटाले का मास्टरमाइंड झारखंड और पश्चिम बंगाल से संबंधित है। ईडी अब इस घोटाले के अन्य पहलुओं की भी गहराई से जांच कर रही है।