इंफाल, 16 मई — मणिपुर में सुरक्षा बलों ने विभिन्न इलाकों में चलाए गए तलाशी अभियानों के दौरान आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इन अभियानों में बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।

मणिपुर पुलिस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को जानकारी दी कि थौबल जिले के हीरोक पार्ट-III के खेतलमानबी लाउकोन क्षेत्र से प्रीपाक (प्रो) संगठन के कैडर लैशराम ननाओ सिंह उर्फ अचुल (39) को पकड़ा गया। उसके पास से .303 राइफल, चार संशोधित सिंगल बोर राइफल, 54 .303 राउंड, 14 राउंड 7.62 मिमी, दो इंसास एलएमजी मैगजीन, एक इंसास मैगजीन, चार .303 मैगजीन, एक हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर, बीपी जैकेट्स, मैगजीन पाउच, कपड़े, एक वाहन और मोबाइल फोन बरामद हुए।
टेंगनौपाल जिले के लिबोंग-दुथांग जंक्शन से भी हथियारों का जखीरा बरामद हुआ, जिसमें 7.62 मिमी एसएलआर राइफल, .303 राइफल, 9 मिमी कार्बाइन, दो 9 मिमी पिस्टल और विभिन्न कैलिबर के कारतूस शामिल हैं।
इंफाल ईस्ट जिले के पोरोमपट थाना क्षेत्र से यूएनएलएफ (कोइरेंग) के दो कैडर — लौशिगम लवबॉय सिंह (34) और लैशराम डायमंड सिंह (19) — को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से .32 पिस्टल, कारतूस, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ।
थौबल जिले के खंगबोक पार्ट-II से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के कैडर खुंद्राकपम ब्रोजन सिंह (53) को भी गिरफ्तार किया गया, जो कथित रूप से शैक्षणिक संस्थानों से जबरन वसूली में शामिल था।
इसके अलावा इंफाल वेस्ट के सेक्माई थाना क्षेत्र से केवाईकेएल (सोरेपा) के कैडर शगोलसेम लेशेम्बा सिंह (22), पोरोमपट थाना क्षेत्र से केसीपी (सिटी मैतेई) के कैडर एनगासेपम जॉनसन सिंह (32), और कोइरेंगी बाजार से यूपीपीके संगठन के दो सदस्य — अहोंगशंगबम अभिनाश सिंह (26) और चुंगखाम किरण सिंह (19) — को गिरफ्तार किया गया। सभी के पास से मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए।
पुलिस ने बताया कि राज्य में उग्रवादी गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए तलाशी अभियान लगातार जारी रहेंगे।