बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाकर एक खास पहचान बनाई है। एक दौर था जब उन्हें उनकी बोल्ड फिल्मों की वजह से ‘सीरियल किसर‘ कहा जाता था, लेकिन समय के साथ उन्होंने खुद को एक संजीदा और बहुमुखी कलाकार के रूप में स्थापित कर लिया। ‘शंघाई’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों में उनके दमदार अभिनय ने यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ रोमांटिक या इंटीमेट सीन करने वाले अभिनेता नहीं हैं।

हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने फिल्म इंडस्ट्री में किसिंग और इंटीमेट सीन की शूटिंग को लेकर अपनी सोच साझा की। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा डायरेक्टर और अपने को-स्टार के साथ इन सीन्स को लेकर खुलकर चर्चा करता हूं। शूटिंग के दौरान पारदर्शिता और दोनों एक्टर्स की सहजता बेहद ज़रूरी होती है। कई बार ऐसा भी हुआ है जब मेरी को-एक्ट्रेस किसी इंटीमेट सीन को लेकर सहज नहीं थी, तो हमने बिना किसी हिचकिचाहट के उस सीन को ड्रॉप कर दिया।”
इमरान का यह बयान यह दर्शाता है कि वो सेट पर प्रोफेशनलिज़्म के साथ-साथ अपने को-स्टार की कम्फर्ट को भी बराबर महत्व देते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो…
इमरान हाशमी की अगली फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। इस फिल्म में वह बीएसएफ जवान नरेंद्र दुबे की भूमिका में नजर आएंगे। अभिनेत्री साईं ताम्हणकर उनके साथ स्क्रीन साझा करेंगी। यह फिल्म 2001 में दिल्ली में संसद पर हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुए एक सीक्रेट मिशन पर आधारित है। ‘ग्राउंड ज़ीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।