मियामी, 14 जून। फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी ने कहा है कि वह 2025 में अमेरिका में होने वाले फीफा क्लब विश्व कप में अपनी टीम इंटर मियामी का नेतृत्व करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने माना कि इस बार की चुनौती और अनुभव बार्सिलोना के दिनों से बिल्कुल अलग होगी, जब उन्होंने 2009, 2011 और 2015 में क्लब विश्व कप खिताब जीते थे।
इस बार टूर्नामेंट का प्रारूप बदला गया है और यह 32 टीमों के साथ चार सप्ताह तक चलेगा, जिसकी मेजबानी संयुक्त राज्य अमेरिका के 11 शहर करेंगे।
फीफा से बातचीत में मेसी ने कहा, “इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनना हमेशा खास होता है। हालांकि इस बार की उम्मीदें और परिस्थितियां अलग हैं, लेकिन मैं दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।”
इंटर मियामी की शुरुआत शनिवार को अल अहली के खिलाफ हार्ड रॉक स्टेडियम, मियामी से होगी, इसके बाद टीम पाल्मेइरास और पोर्टो से भिड़ेगी।
मेसी ने कहा कि इस टूर्नामेंट में फीफा के सभी छह महाद्वीपों की टीमें भाग ले रही हैं, जो इसे खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए एक अनोखा अनुभव बनाती हैं।
उन्होंने कहा, “दुनिया की दिग्गज टीमें हिस्सा ले रही हैं और यह खेल प्रेमियों को जोड़ने का शानदार अवसर है। अमेरिका में इतने बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बनना गौरव की बात है।”
हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यूरोपीय क्लब खिताब के सबसे बड़े दावेदार होंगे, लेकिन साथ ही उन्होंने दक्षिण अमेरिकी और एशियाई टीमों की क्षमता को भी नजरअंदाज नहीं किया।
मेसी ने कहा, “यह उभरती हुई टीमों के लिए भी मौका है कि वे यूरोपीय दिग्गजों को टक्कर दें। दर्शकों को भी दुनिया के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक साथ देखने का मौका मिलेगा, यह वास्तव में एक यादगार टूर्नामेंट होगा।”