नई दिल्ली, 4 जून।
स्टेनलेस स्टील ट्यूब और पाइप निर्माण क्षेत्र की कंपनी स्कोडा ट्यूब्स लिमिटेड की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हल्के उतार-चढ़ाव के साथ हुई। कंपनी ने अपने शेयर 140 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर आईपीओ के जरिए जारी किए थे, और बीएसई व एनएसई दोनों ही एक्सचेंजों पर यह बिना प्रीमियम या डिस्काउंट के यानी 140 रुपये पर ही लिस्ट हुआ।
हालांकि लिस्टिंग के साथ ही बाजार में हल्की खरीदारी देखने को मिली, जिसके चलते यह शेयर 11 बजे तक चढ़कर 145 रुपये तक पहुंच गया। इस तरह जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ था, उन्हें पहले ही दिन करीब 3.57% का लाभ मिला।
स्कोडा ट्यूब्स का 220 करोड़ रुपये का आईपीओ 28 से 30 मई के बीच खुला था और इसे निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला।
- कुल मिलाकर आईपीओ को 57.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के हिस्से को 72.97 गुना,
- नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के हिस्से को 121.72 गुना,
- और रिटेल निवेशकों के हिस्से को 20.89 गुना सब्सक्राइब किया गया।
आईपीओ के अंतर्गत कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1,57,14,286 नए शेयर जारी किए। इससे जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति भी लगातार बेहतर हुई है।
- वित्त वर्ष 2021-22 में स्कोडा ट्यूब्स को 1.64 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था,
- जो 2022-23 में बढ़कर 10.34 करोड़ रुपये
- और 2023-24 में 18.30 करोड़ रुपये हो गया।
राजस्व की बात करें तो, कंपनी का टर्नओवर 43% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़कर 402.49 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तीन तिमाहियों (अप्रैल-दिसंबर 2024) में ही कंपनी ने 24.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ और 363.48 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल कर लिया था।