मुंबई, 25 अप्रैल।
राजकुमार राव की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भूल चूक माफ’ आखिरकार 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। करण शर्मा के निर्देशन में बनी यह कॉमेडी-रोमांटिक फिल्म अपने दिलचस्प कथानक और राजकुमार राव की शानदार एक्टिंग के चलते दर्शकों और समीक्षकों की सराहना बटोर रही है। लेकिन रिलीज के कुछ ही घंटों में फिल्म को लेकर एक बड़ी नकारात्मक खबर सामने आई है।
फिल्म रिलीज के कुछ ही घंटों में ऑनलाइन लीक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘भूल चूक माफ’ रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई, और यह कई पायरेटेड वेबसाइट्स जैसे टेलीग्राम, तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, मूवीरुलज़ आदि पर मुफ्त में उपलब्ध हो गई है। इससे दर्शक सिनेमाघरों में टिकट खरीदकर फिल्म देखने की बजाय, घरों में फ्री में हाई क्वालिटी प्रिंट डाउनलोड कर रहे हैं।
फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई पर इस लीक का गंभीर असर पड़ सकता है। राजकुमार राव और निर्माता दिनेश विजान के लिए यह एक वित्तीय और भावनात्मक झटका साबित हो सकता है।
कलाकारों की दमदार मौजूदगी
फिल्म में पहली बार राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी दिखाई दी है। राजकुमार ने ‘रंजन’ का किरदार निभाया है, जबकि वामिका ‘तितली’ की भूमिका में नजर आ रही हैं।
फिल्म में संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, रघुबीर यादव, जाकिर हुसैन, और इश्तियाक खान जैसे मंझे हुए कलाकारों की मौजूदगी ने कहानी को और मजेदार बना दिया है।
️ फिल्म इंडस्ट्री में पायरेसी पर चिंता
फिल्म की समयपूर्व लीक एक बार फिर फिल्म पायरेसी को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर रही है। फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों ने कई बार इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, लेकिन आज भी यह समस्या जस की तस बनी हुई है।