फिरोजाबाद, 3 जून। थाना टूण्डला पुलिस और सर्विलांस टीम ने सोमवार देर रात लूट के एक मामले में चार वांछित लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने जानकारी दी कि 29 मई को थाना टूण्डला क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने एक सवारी से उसका बैग और 1200 रुपये की नकदी लूट ली थी। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सौरभ दीक्षित ने तीन पुलिस टीमों का गठन किया।
थाना टूण्डला प्रभारी अंजीश कुमार अपनी टीम के साथ सोमवार देर रात गश्त पर थे, तभी सूचना मिली कि संदिग्ध लुटेरे ग्राम बाघई के पास किसी वारदात की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तुरंत चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान चारों अभियुक्त—मनोज पुत्र अमर सिंह प्रजापति (ग्राम लतीफपुर कोटला, थाना नारखी), मुकेश राजपूत उर्फ भूरा पुत्र राजवीर सिंह (नगरा मुरली, थाना नारखी), राहुल झा पुत्र भुवनेश्वर (टापा खुर्द, थाना उत्तर) और प्रशांत पुत्र स्व. गजेन्द्र सिंह (रैपुरा, थाना टूण्डला)—को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि लूट का सामान टोल प्लाजा से बाघई रोड की ओर छिपाया गया है। जब पुलिस टीम अभियुक्त मनोज को लेकर माल बरामदगी के लिए गई, तो उसने छिपे हुए तमंचे से अचानक पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में मनोज के पैर में गोली लग गई। मौके से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस की निगरानी में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।