हुगली, 11 जून।
डानकुनी थाना अंतर्गत एक साइबर फ्रॉड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने की है।
डीसीपी (श्रीरामपुर) अर्णब विश्वास ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 जून को उत्तर सुभाषपल्ली निवासी प्रीतम दास ने डानकुनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि सूरज सिंह नामक व्यक्ति ने यह कहकर उसका बैंक खाता इस्तेमाल किया कि उसका खाता बैंक द्वारा अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया गया है। सूरज ने प्रीतम से कुछ राशि अपने नाम पर लेने के लिए खाता इस्तेमाल करने का अनुरोध किया।
बाद में प्रीतम को पता चला कि सूरज और उसके साथी 03 मई, 14 मई और 15 मई 2025 को उसके खाते में बड़ी मात्रा में पैसे ट्रांसफर करवा चुके हैं। जांच में सामने आया कि ये आरोपी साइबर ठगी के ज़रिए कंप्यूटर और मोबाइल फोन के माध्यम से अवैध रूप से पैसे हासिल कर रहे थे, और इस प्रक्रिया में प्रीतम के खाते का गलत इस्तेमाल किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं – सूरज सिंह, सौरभ शर्मा, किशोर सोनकर और सागर शर्मा। पुलिस ने इन्हें पूछताछ के लिए 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। डीसीपी के अनुसार, पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।