मुंबई, 20 मई।
रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख को बॉलीवुड की सबसे प्यारी और सादगी भरी जोड़ियों में गिना जाता है। इन दोनों की केमिस्ट्री न सिर्फ फिल्मों में दिखाई देती है, बल्कि असल जिंदगी में भी इनका प्यार और आपसी समझ दर्शकों को खूब भाता है। हाल ही में इस कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बार फिर रितेश की फैन फॉलोइंग और जेनेलिया का भावुक अंदाज़ सबका दिल जीत रहा है।
दरअसल, रितेश और जेनेलिया हाल ही में एक खास इवेंट में पहुंचे थे। जैसे ही रितेश वहां नजर आए, फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई उनके साथ सेल्फी लेने और एक झलक पाने को बेताब दिखा। वहीं, कुछ दूर खड़ी जेनेलिया यह सब देख रही थीं। जब उन्होंने देखा कि उनके पति को इतने लोग प्यार और सम्मान दे रहे हैं, तो वो भावुक हो गईं। उनके चेहरे पर गर्व, प्यार और आत्मीयता साफ झलक रही थी। यह खूबसूरत और भावनात्मक लम्हा कैमरे में कैद हो गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है।
लोग इस वीडियो को देखकर इस जोड़ी की आपसी समझ और गहरे रिश्ते की जमकर तारीफ कर रहे हैं। रितेश और जेनेलिया अक्सर अपने फनी वीडियोज, डांस रील्स और पारिवारिक पलों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं, जिन्हें उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं।
गौरतलब है कि इनकी पहली मुलाकात साल 2003 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर हुई थी। यहीं से इनकी दोस्ती शुरू हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदली। करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, दोनों ने 3 फरवरी 2012 को शादी की। आज भी यह जोड़ी बॉलीवुड की आइकॉनिक कपल्स में शुमार की जाती है।













