पणजी, 03 मई — गोवा के शिरगांव गांव में शुक्रवार सुबह प्रसिद्ध लैराई देवी जात्रा के दौरान भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

घटना उत्तरी गोवा के श्रीगाओ गांव स्थित लैराई देवी मंदिर परिसर में हुई, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु वार्षिक धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक भीड़ का दबाव बढ़ने से कुछ लोग गिर पड़े और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।
स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन दल तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद गोवा मेडिकल कॉलेज और मापुसा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और उनके इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाए जाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “शिरगांव में लैराई जात्रा के दौरान हुई भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। मैंने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और सभी प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। मैं स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहा हूं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और केंद्र सरकार की ओर से हर प्रकार की मदद का भरोसा दिलाया।