नई दिल्ली, 27 मई । देश के प्रमुख सर्राफा बाजारों में आज सोने की कीमतों में तेजी देखी गई, जबकि चांदी के भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है। सोने की कीमतों में 450 रुपये से 490 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी के चलते आज 24 कैरेट सोना देशभर में 98,130 रुपये से लेकर 98,280 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के दायरे में बिक रहा है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमतें 89,950 रुपये से 90,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच दर्ज की गई हैं।

दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 98,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 22 कैरेट सोना 90,100 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बेचा जा रहा है। आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 98,130 रुपये और 22 कैरेट सोना 89,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर उपलब्ध है।
अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की खुदरा कीमत 98,180 रुपये और 22 कैरेट सोना 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई और कोलकाता में भी यही भाव कायम है—24 कैरेट सोना 98,130 रुपये और 22 कैरेट सोना 89,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
लखनऊ, पटना और जयपुर में भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। इन शहरों में 24 कैरेट सोना 98,280 रुपये तथा 22 कैरेट सोना 90,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं पटना में 22 कैरेट सोना 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट 98,180 रुपये में मिल रहा है।
कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा जैसे राज्यों में भी सोना महंगा हुआ है। बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोने की कीमत 98,130 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 89,950 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है।
चांदी की बात करें तो इसमें किसी प्रकार की तेजी नहीं देखी गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी आज भी 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर स्थिर बनी हुई है।