पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सरदार जी-3’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के सेट से कुछ बीटीएस (बिहाइंड द सीन) तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई हैं।
इन तस्वीरों को देखकर फैंस में एक नई चर्चा शुरू हो गई है — क्या पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर फिल्म ‘सरदार जी-3’ का हिस्सा हैं? दरअसल, कुछ यूजर्स का दावा है कि एक तस्वीर में दिलजीत के साथ ब्लैक साड़ी पहनी एक लड़की नजर आ रही है, जो हूबहू हानिया जैसी दिख रही है। वहीं एक और तस्वीर में दिख रही आंखों और हेयर स्टाइल से भी यूजर्स ने अनुमान लगाया कि वह हानिया ही हैं।
दिलजीत की पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है, जहां फैंस लगातार पूछ रहे हैं — “क्या हानिया इस फिल्म में हैं?”
हालांकि, यह कन्फर्म नहीं हुआ है कि वह फिल्म में हैं या नहीं। बीते अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में काम करने का प्रतिबंध लगा दिया गया था। ऐसी खबरें भी आई थीं कि इसी कारण हानिया को फिल्म से बाहर कर दिया गया है। लेकिन अभी तक फिल्म निर्माताओं की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
‘सरदार जी-3’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसका टीज़र जल्द ही रिलीज किया जाएगा। दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की जोड़ी तो दर्शकों की फेवरेट है ही, अगर हानिया आमिर भी इस फिल्म में नजर आती हैं, तो यह फिल्म और भी बड़ी चर्चा का विषय बन सकती है।