नई दिल्ली, 12 मार्च । भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने हरियाणा नगर निकाय चुनाव में पार्टी की शानदार जीत पर मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।

नड्डा ने एक्स पोस्ट पर कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा की यह ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में वार्ड स्तर तक पहुंची जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकासोन्मुखी नीतियों पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है।
हरियाणा में 10 नगर निगमों में से 9 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। पानीपत, हिसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, सोनीपत, करनाल और रोहतक में भाजपा को सफलता मिली, जबकि मानेसर में एक स्वतंत्र उम्मीदवार विजयी हुआ। हरियाणा में 02 और 09 मार्च को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ था, जिसमें कुल 46% मतदान दर्ज किया गया।