नीलगिरी, 29 मई – तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है। नीलगिरी जिले में मूसलधार बारिश के कारण अनेक स्थानों पर भूस्खलन और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे सड़क यातायात बाधित हुआ है। राज्य के पर्यटन विभाग ने एहतियात के तौर पर नीलगिरी के प्रमुख पर्यटक स्थलों को दो दिनों के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विभाग ने कोयंबटूर, थेनी, तिरुनेलवेली सहित कई जिलों में भारी वर्षा को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। नीलगिरी में बारिश के चलते कई गांवों का आपसी संपर्क टूट गया है और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।
तमिलनाडु के पर्यटन आयुक्त ने गुरुवार को जानकारी दी कि पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी पर्यटक स्थलों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन को सतर्क रहने और स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
सिंचाई विभाग ने बताया कि तिरुनेलवेली जिले की पापनासम परियोजना में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। परियोजना की अधिकतम क्षमता 5,500 क्यूसेक है, जबकि वर्तमान में इसमें 2,900 क्यूसेक पानी संग्रहित हो चुका है। बारिश के मौसम की शुरुआत में ही जल स्तर में यह वृद्धि चिंता का विषय बन गई है और आगामी दिनों में स्थिति और गंभीर होने की आशंका जताई जा रही है।