बॉलीवुड की क्लासिक कॉमेडी फिल्मों में अगर किसी फ्रेंचाइज़ी का नाम सबसे पहले लिया जाए, तो ‘हेराफेरी’ जरूर शामिल होगी। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जबरदस्त तिकड़ी ने इस फिल्म को यादगार बना दिया। लेकिन अब इस सीरीज की तीसरी फिल्म को लेकर जो खबर सामने आई है, उसने फैंस को हैरान और मायूस कर दिया है।

माना जा रहा है कि दिग्गज अभिनेता परेश रावल ‘हेराफेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म निर्माताओं के साथ उनके रचनात्मक मतभेद (क्रिएटिव डिफ्रेंसेज) हो गए हैं, जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म से हटने का फैसला लिया।
इस खबर पर सुनील शेट्टी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, जो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, “परेश रावल का इस फिल्म से बाहर जाना बेहद दुखद है। जब ‘हेराफेरी’ की बात होती है, तो बाबू भइया, राजू और श्याम—तीनों ही एक-दूसरे के पूरक हैं। इन तीनों के बिना ये फिल्म अधूरी है। अगर बाबू भइया नहीं होंगे, तो श्याम का भी कोई वजूद नहीं रहेगा।”
सुनील शेट्टी के इस बयान से साफ झलकता है कि वो इस फ्रेंचाइज़ी के प्रति कितने भावनात्मक रूप से जुड़े हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि दर्शकों के लिए ‘हेराफेरी’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशन है, जिसमें तीनों किरदारों की जुगलबंदी ही उसकी जान है।
हालांकि परेश रावल की फिल्म से विदाई की खबर ने भले ही फैंस को निराश किया हो, लेकिन उम्मीद की किरण अब भी बाकी है। इससे पहले भी अक्षय कुमार और निर्देशक प्रियदर्शन के फिल्म से अलग होने की खबरें आई थीं, लेकिन बाद में दोनों की वापसी हुई। ऐसे में फैंस अब भी इस आस में हैं कि शायद बाबू भइया की वापसी हो जाए।