गुवाहाटी, 10 मई। असम की राजधानी गुवाहाटी के दिसपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से हेरोइन सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, भगदत्तपुर आउट पोस्ट के अंतर्गत ईजीपीडी टीम ने साप्ताहिक बाजार के दौरान ज्योतिकुची इलाके में एक ठिकाने पर छापा मारा। यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी। अभियान के दौरान नालापारा निवासी सोनामणि बसुमतारी (उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 15 शीशियों में भरी हुई हेरोइन (कुल वजन 19.25 ग्राम) और 11 खाली शीशियां बरामद की गईं।
इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल से एक स्कूटी (रजिस्ट्रेशन नंबर: AS-28D-1362), एक ओप्पो स्मार्टफोन और एक नोकिया कीपैड मोबाइल भी जब्त किया है।
पुलिस ने महिला के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि महिला किसी बड़े ड्रग्स नेटवर्क से जुड़ी है या नहीं।